बिज़नेस

फरवरी महीने में 12 दिन बैंक में रहेगा अवकाश

भोपाल
 आज 31 जनवरी 2022 सोमवार का दिन है और मंगलवार से 1 फरवरी 2022 शुरूू होने जा रहा है। अगर बैंक  से संबंधित कोई काम है तो फटाफट निपटा लें वरना चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन संबंधित कोई भी काम प्रभावित हो सकता है, क्योकि फरवरी 2022 में पूरे 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।हालांकि ऑनलाइन  सुविधा जारी रहेगी।

फरवरी के महीने में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती जैसे मौकों पर देश भर में एक साथ छुट्टियां रहेगी। इन छुट्टीयों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। वही कई स्टेट में उनके विशेष त्योहार (Special Holiday List) के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।हालांकि Google Pay, Phone Pay, Paytm और अन्य ऑनलाइन सुविधाएं (Online Banking) चालू रहेंगी, लेकिन बैंक बंद होने के चलते ATM में कैश की दिक्कत हो सकती है।

दरअसल, हर महीने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India), बैंकों की छुट्टियां (Bank holidays 2022 ) अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय करती है यानी कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके तहत फरवरी में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद रहने के दौरान ग्राहक एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) , नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे।

Bank holidays in February 2022

    2 फरवरी- सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)।
    5 फरवरी- सरस्वती पूजा/ श्री पंचमी/ बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)।
    6 फरवरी- पहला रविवार।
    12 फरवरी- महीने का दूसरा शनिवार (Second Saturday)।
    13 फरवरी- दूसरा रविवार।
    15 फरवरी- मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद)।
    16 फरवरी- गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे)।
    18 फरवरी- डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे)।
    19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद रहेंगे)।
    20 फरवरी- तीसरा रविवार।
    26 फरवरी- महीने का चौथा शनिवार (Fourth Saturday)।
    27 फरवरी- चौथा रविवार।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button