बिज़नेस

3 दिन में इन 3 शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न, करीब 34 फीसद तक उछला भाव

नई दिल्ली

पिछले तीन दिन से शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को  बंपर रिटर्न दिया है। इन तीन दिनों में करीब 19 से 34 फीसद तक का रिटर्न दिया है। तीन दिन में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम है स्वान एनर्जी (Swan Energy) का। इस एनर्जी स्टॉक ने तीन दिन में 33.90 फीसद का रिटर्न दिया है। गुरुवार को यह स्टॉक 3.34 फीस चढ़ कर 270.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इस शेयर नें एक हफ्ते में 39.38 और एक महीने में 72 फीसद की छलांग लगाई है।  इसका 52 हफ्ते का हाई 291 रुपये है और लो 113.70 रुपये।

इस लिस्ट में दूसरा स्टॉक है श्री रेणुका शुगर (Shree Renuka Sugars  Share Price) । श्री रेणुका शुगर ने पिछले तीन दिनों में 33.42 फीसद का रिटर्न दिया है। अब यह स्टॉक 49.50 रुपये पर पहुंच गया है।  गुरुवार को 20% के अपर सर्किट के साथ यह एनएसई पर 49.50 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में श्री रेणुका शुगर शेयर का भाव 39 फीसद बढ़ चुका है। वहीं श्री रेणुका शुगर एक महीने में 45 फीसद और एक साल में करीब 400 फीसद उछला है। इसका 52 हफते का हाई 49.50 रुपये और लो 9.35 रुपये है।

इस लिस्ट में तीसरा शेयर है वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global  Share Price) है। पिछले 3 दिन में यह स्टॉक 20.60 फीसद उछला है। हालांकि गुरुवार को यह 4.80 फीसद टूटा है। एक हफ्ते में यह 31.35 और एक महीने में 24.72 फीसद चढ़ा है। हालांकि एक साल में यह 38.28 फीसद टूटा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1050 रुपये और लो 360.15 रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button