7 रुपये से कम के इन शेयरों ने 15 दिन में ही पैसा कर दिया दोगुना
नई दिल्ली
पिछले 15 दिन से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी हो गए। इसके बावजूद कुछ चिल्लर यानी पेनी स्टॉक ने तगड़ा मुनाफा दिया। आज हम कुछ ऐसे ही 7 रुपये से कम के कुछ शेयरों के प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मात्र 15 दिन में ही अपने निवेशकों का पैसा करीब दोगुना कर दिया।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है Usha Martin Education & Solutions का। एक साल पहले 2 रुपये 65 पैसे का यह शेयर पिछले 15 दिन में 88.06 फीसद की उछाल के साथ 6.30 रुपये पर पहुंच गया है। ऊषा मार्टिन ने एक हफ्ते में 13.51 फीसद और 3 साल में 293 फीसद का रिटर्न दिया है।
प्राइस शॉकर पेनी स्टॉक में दूसरा नाम हैं Alps Industries का। इस स्टॉक ने 15 दिन में 87 फीसद का रिटर्न दिया है। इस शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 13.48 फीसद रिटर्न दिया है तो वहीं एक साल में 215 फीसद। सोमवार को शेयर बजार में भारी गिरावट के बावजूद यह स्टॉक 4.12 फीसद की बढ़त के साथ 5.05 रुपये पर बंद हुआ।
15 दिन में जबरदस्त मुनाफा देने वाले पेनी शेयरों में एक राज रेयान का भी नाम है। महज 2 रुपये 90 पैसे का यह शेयर पिछले 15 दिन में 81.25 फीसद उछला है। एक महीने में यह 107 फीसद का रिटर्न दिया है। एक साल में यह एक लाख को 14 लाख से अधिक बना चुका है।