25 रुपये के इस शेयर ने कर दिया कमाल! निवेशकों के 1 लाख को बना दिया सीधे ₹16 लाख
नई दिल्ली
Multibagger stock: कोविड-19 महामारी के दौरान काफी संख्या में शेयरों ने अपने शानदार रिटर्न (Multibagger stock return) दिया है। क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स (Kwality Pharma share) के शेयर 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले दो साल में, क्वालिटी फार्मा शेयर की कीमत ₹25.55 (बीएसई पर 27 मार्च 2020 को बंद कीमत) से बढ़कर ₹404.55 (बीएसई पर 17 मार्च 2022 को बंद कीमत) हो गई है। इस दौरान इस शेयर ने करीबन 1500 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
Kwality Pharma शेयर प्राइस हिस्ट्री
यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 6 महीनों से बिकवाली की चपेट में है। पिछले एक महीने में Kwality Pharma के शेयर की कीमत 454.25 से घटकर ₹404.55 के स्तर पर आ गई है। यानी इस दौरान निवेशकों को 11 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक लगभग ₹593 से ₹404 के स्तर पर आ गया, इस अवधि में लगभग इस शेयर में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में क्वालिटी फार्मा के शेयर की बात करें तो यह अभी भी मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। पिछले एक साल में Kwality Pharma के शेयर 52.10 रुपये से बढ़कर 404.55 रुपये के स्तर पहुंच गए। यानी कि निवेशकों को लगभग 675 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले दो साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 25.55 रुपये से बढ़कर 404.55 रुपये के स्तर तक पहुंचा है। इस दौरान निवेशकों को कई गुना का फायदा हुआ है।
1 लाख के होते 16 लाख रुपये
क्वालिटी फार्मा शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज 89,000 रुपये हो गया होता, जबकि यह पिछले 6 महीनों में ₹70,000 हो गया होता। हालांकि, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹7.75 लाख हो जाता।
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 25.55 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो उसका 1 लाख आज 16 लाख रुपये हो गया होता।
₹420 करोड़ है मार्केट कैप
इस मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक की वर्तमान मार्केट वैल्यू लगभग ₹420 करोड़ है और इसकी बुक वैल्यू प्रति शेयर लगभग 59.50 है। इसकी ट्रेडिंग वाॅल्यूम 13,000 है। पिछले एक साल में इसने अपना लाइफ टाइम हाई ₹1,110.30 प्रति शेयर बनाया, जबकि इसका 52-सप्ताह का सबसे कम ₹49.10 प्रति शेयर प्राइस है।