Paytm लाया रेंटल सर्विस में अपडेट , अब और नए फीचर्स कर सकेंगे यूज़
उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए भारत का लीडिंग डिजिटल इकोसिस्टम पेटीएम एक नई सर्विस लेकर आया है। पेटीएम ने कार रेंटल, फर्नीचर रेंटल, वेन्यू, कैटरिंग और डेकोर जैसी नई कैटेगरीज को भी शामिल करने के लिए अपनी रेंट पेमेंट सर्विसेज के विस्तार की घोषणा की है। गेस्टहाउस के किराए और सोसायटी के रखरखाव के रूप में इसकी पेशकश की गई है। यह मकान किराए, दुकान के किराये, प्रॉपर्टी डिपॉजिट, टोकन मनी और ब्रोकरेज शुल्क के लिए पहले से मौजूद पेमेंट सॉल्यूशन्स के अलावा है।
किराए का भुगतान सीधे आप लैंडलॉर्ड के यूपीआई आईडी पर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल बैंक खाते में पैसा जमा करने के लिए या सीधे बैंक खाते की डिटेल्स को फीड करके पैसा भेजा सकता है। सेंडर की सुविधा के लिए कंपनी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड और नेटबैंकिंग समेत कई पेमेंट मोड जैसे विकल्प उपलब्ध कराती है।
प्लेटफॉर्म यूजर्स को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराये के भुगतान पर 10,000 रुपये तक का सुनिश्चित कैशबैक भी दे रहा है। इसके अलावा, नए और मौजूदा यूजर्स पेटीएम पर किराए के भुगतान के लिए अपने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक से भी रिवॉर्ड ले सकते हैं। रेंट पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी दोस्त को रेफर करके यूजर 10,000 के कैशबैक पॉइंट भी जीत सकते हैं।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, "किराया भुगतान हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कैटेगरी है। पेमेंट ऑप्शन्स की एक लार्ज सीरीज के साथ पेटीएम ऐप पर, यूजर्स अपने रिकरिंग रेंटल एक्सपेंसेज का हर महीने समय पर भुगतान कर सकते हैं। रेंट पेमेंट फीचर के साथ, पेटीएम यूजर्स को एक ही डैशबोर्ड से सभी प्रकार की रेंटल सर्विसेज के लिए पेमेंट को ट्रैक और मैनेज करने में सक्षम बनाता है, जिससे सभी उपयोगकर्ता अनुभव और सर्विस में वृद्धि होती है।
पेटीएम पर किराए का भुगतान तीन आसान स्टेप्स में किया जा सकता है। उपयोगकर्ता को पेटीएम होम स्क्रीन पर "रिचार्ज और भुगतान बिल" कैटेगरी से "किराया भुगतान" का चयन करना होगा। उन्हें आगे बढ़ने के लिए बेनिफिशयरी की बैंक अकाउंट संख्या या यूपीआई आईडी डालना होगा। इसके बाद, राशि दर्ज करनी होगी। फिर पेमेंट मोड (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड और नेटबैंकिंग से) का चुनाव करना होगा।