31 जुलाई से आगे बढ़ेगी आईटीआर दाखिल करने की तारीख? सरकार की तरफ से आया ये संदेश
नई दिल्ली
Income Tax Return: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आईटीआर (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। अंतिम तारीख नजदीक होने के बावजूद भी बड़ी संख्या करदाताओं (Taxpayers) ने भी अभी तक आइटीआर (ITR Filing) दाखिल नहीं किया है। पिछले दो वर्षों के दौरान सरकार की तरफ से कोविड-19 (Covid 19) महामारी की वजह से आईटीआर की तरीखों को आगे बढ़ा दिया गया गया था। बड़ी संख्या में लोगों को लग रहा है कि इस बार भी तारीखों को फिर आगे बढ़ाया जाएगा। आइए जानते सरकार की तरफ से क्या कुछ कहा गया है?
सरकार की तरफ से आया यह संदेश
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया है, 'प्रिय करदाता, अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो आखिरी तारीख अब नजदीक है। एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ITR भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। अब ज्यादा समय बचा नहीं है।'
आगे बढ़ेगी ITR दाखिल करने की तारीख?
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार रेवन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज कहते हैं कि आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। फिलहाल तारीख बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। उम्मीद है कि आखिरी तारीख तक सभी करदाता आइटीआर दाखिल कर देंगे।
करदाता लगातार इनकम टैक्स की वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in को लेकर शिकायत कर रहे हैं। करदाताओं का कहना है कि वेबसाइट खुलने, ओटीपी आने में काफी समय लग रहा है। यही वजह है कि टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि तकनीकी खामियों को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है।