LIC के आईपीओ पर तेजी से चल रहा काम, इस साल और बढ़ेगा निजीकरण: निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली
मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। अपने संबोधन में सीतारमण ने कहा कि समग्र कल्याण हमारी प्राथमिकता है। इस बजट में निजी निवेश को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि एलआईसी के आईपीओ पर तेजी से काम चल रहा है। इस साल निजीकरण को और बढ़ाया जाएगा। पूंजीगत व्यय बढ़ाने से देश की आर्थिक रिकवरी को बढ़ाया जाएगा। इससे पहले इसी साल सरकार ने एयर इंडिया का विनिवेश पूरा किया है।
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश कर रही हैं। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बजट मोदी सरकार के लिए संजीवनी साबित हो सकता है। वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल सरकार का लक्ष्य पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर होगा। इसके साथ ही निजीकरण पर और ध्यान दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे पहले सरकार ने टाटा समूह के साथ एयर इंडिया का सौदा किया था। इसके अलावा सरकार निजीकरण को लेकर और ध्यान दे रही है।
देश की अर्थव्यवस्था में तेजी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम दो साल में चुनौती से लड़ने के लिए मजबूत हुए हैं। हमारे पास 60 लाख अतिरिक्त नौकरियां देने की क्षमता है। 100 साल के लिए ढांचागत सुविधा बढ़ाएंगे। पीएम गति शक्ति मिशन से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। पूंजीगत व्यय बढ़ाने से देश की आर्थिक रिकवरी को बढ़ाया जाएगा। क्लीन एनर्जी और क्लाइमेट हमारी प्राथमिकता होगी।