इन आसान तरीको से घर बैठे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
नई दिल्ली
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने EPF Subscribers को प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) से जुड़ी जानकारी और सुविधाएं सहज तरीके से अवेलेबल कराने के लिए हाल में कई तरह के बदलाव किए हैं. अब PF Subscribers को अपना पीएफ बैलेंस चेक (EPF Balance Check) करने के लिए Employer द्वारा फाइनेंशियल ईयर के आखिर में शेयर किए जाने वाले EPF Statement पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है. अब आप कभी भी महज कुछ क्लिक पर पीएफ बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.
इन चार तरीकों से चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
1. Missed Call के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस
EPFO के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करिए.
अब EPFO के मैसेज के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी.
SMS के माध्यम से बैलेंस चेक
अगर आपको अपना UAN (Universal Account No) पता है तो मैसेज के जरिए भी पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके लिए अपने मोबाइल के Write Message Box में जाइए.
यहां टाइप कीजिए EPFOHO UAN ENG और मोबाइल नंबर 7738299899 पर भेज दीजिए.
अब आपको मैसेज के जरिए पीएफ की जानकारी मिल जाएगी.
यहां ENG लैंग्वेज को दिखाता है. आप कई अन्य भाषाओं में भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपको यह जानकारी हिन्दी में चाहिए तो आपको मैसेज में लिखना होगा- EPFOHO UAN HIN.
PF Balance चेक करने का Online तरीका
सबसे पहले https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login को अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में ओपन कीजिए.
अब UAN और पासवर्ड डालिए.
इसके बाद कैप्चा कोड डालिए.
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
इस पेज पर ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना पीएफ नंबर सेलेक्ट कीजिए.
अब आप अपना पासबुक देख पाएंगे.
UMANG App से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
अपने मोबाइल में UMANG App ओपन कीजिए. इसके बाद EPFO पर क्लिक कीजिए. यहां आप अपने UAN के जरिए लॉग इन करके पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे.
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि पीएफ से जुड़ी अधिकतर सेवाएं प्राप्त करने के लिए UAN No का एक्टिव होना जरूरी है. इसके साथ ही UAN में मोबाइल नंबर और केवाईसी (नो योर कस्टमर) अपडेटेड होना चाहिए.