आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कोरोना का फिर कहर: स्कूल, हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद, मेले व धार्मिक आयोजन पर भी प्रतिबंध

- गृह विभाग ने जारी किए आदेश, सीहोर में लगभग 150 पहुंची कोरोना पॉजीटिव की संख्या

भोपाल-सीहोर। कोरोना ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए कक्षा पहली से 12 तक के स्कूलों एवं हॉस्टलों को 31 जनवरी तक बंद करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरोें को जारी किए हैं। इसी तरह मेेले एवं धार्मिक आयोजनों सहित जुलूस एवं रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कोई भी राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, मनोरंजन सहित अन्य आयोजनों में भी 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। यानी कि 250 से अधिक लोगों को प्रतिबंधित किया गया है। यदि कोई आयोजन बंद हॉल में होता है तोे वहां पर 50 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए। खेलकूूद संबंधी गतिविधियों पर भी 50 प्रतिशत तक उपस्थिति की गई है।
इधर सीहोर मेें कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या हुई 147-
कोरोना की तीसरी लहर सीहोर जिले में परेशानी बनी हुई है। जिलेभर में कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या 147 के पार हो गई है। बुधनी स्थित ट्राइडेंट कंपनी में 16 व्यक्ति और पॉजीटिव मिले हैं। यहां पर कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। इसी तरह रेहटी, नसरूल्लागंज, इछावर, आष्टा सहित सीहोर में भी लगातार पॉजीटिव निकल रहे हैं। जिलेभर में अब तक कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 10292 हो गई है।
इधर कोरोना पर भारी आस्था-
कोरोना के लगातार पैर पसारने के बाद भी कोरोना के उपर आस्था भारी पड़ रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि कोरोना संक्रमण के बीच में पड़ी मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सीहोर जिले के नर्मदा घाटों पर दिनभर लोग स्नान के लिए पहुंचे। इनके यहां पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। सुबह के समय नर्मदा घाटों पर भारी भीड़ जमा थी। जिले के आंवलीघाट स्थित नर्मदा तट पर तो श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक है। दरअसल इस घाट का विशेष महत्व पुराणों में बताया जाता है, इसलिए यहां पर लोग बड़ी संख्या में स्नान के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ कोे देखतेे हुए जिला, पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं कर रखीं थीं। पुलिस टीम भी एक दिन पहले ही यहां पर पहुंच गई थी। रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल सिंह उइके सहित थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने भी मोर्चा संभाल रखा था। अधिकारियों द्वारा लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मॉस्क लगाने की हिदायत दी जा रही थी। इसी तरह लोगों को समझाया भी जा रहा था कि वे एक साथ एकत्रित न हो, दूर-दूर खड़े रहें, ताकि कोरोना गाईड लाइन का पालन हो सके।
इनका कहना है-
मकर संक्रांति के कारण नर्मदा तटों पर लोग स्नान के लिए आए हैं। आस्था का मामला है, इसलिए सख्ती के निर्देश नहीं है। हम लोगों को लगातार समझाईश दे रहे हैं कि वे स्नान करके एक जगह एकत्रित न हो, भीड़ न लगाएं। कोरोना गाईड लाइन का पालन कराया जा रहा है।
– जयपाल सिंह उइके, नायब तहसीलदार, रेहटी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button