
सीहोर। जिलेभर में लाडली लक्ष्मी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिला स्तर से लेकर नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अब लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का भी शुभारंभ हो गया। इससे पहले आयोजन में शामिल होने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल बांटे थे एवं कार्यक्रम में आने का आग्रह किया था। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन राजधानी स्थित लाल परेड मैदान में हुआ तो वहीं कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिलों सहित ग्राम पंचायत स्तर तक पर किया गया।
लाडली लक्ष्मी योजना ने माता-पिता को बेटियों की शिक्षा एवं शादी से किया चिंतामुक्त : विधायक सुदेश राय
जिला स्तरीय कार्यक्रम सीहोर के टाउन हॉल में आयोजित किया गया। इसमें विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेश की सभी लाडली बेटियों के लिए कारगर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना ने माता-पिता को बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता से मुक्त किया है। प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को हर क्षेत्र में सक्षम बनाने एवं आत्मनिर्भर भारत में सहयोग देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा कि प्रदेश की लाडली बेटियों को शिक्षित करने के साथ ही सभी क्षेत्रों में युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए संचालित की जाने वाली अनेक योजनाओं में से लाडली लक्ष्मी योजना भी एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो बेटियों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। इस योजना से अनेक बेटियां एवं उनके माता-पिता बेटी की शिक्षा एवं शादी के लिए चिंतामुक्त हुए है। कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि जिले की 18 हजार से अधिक लाडली लक्ष्मी बेटियां योजना से लाभन्वित हुई हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का लाभ जिले के सभी नागरिको को मिले, इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। कार्यक्रम में सीताराम यादव, रितु जैन, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, एसडीएम अमन मिश्रा, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल खत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाडली बेटियां तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।
प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित-
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सृष्टि सिंह, कंचन राठौर, आशा चावरिया, शिवांगी गौर, अनुष्का पांचाल, कुमकुम वर्मा, स्वाति, खुशी सहित अन्य बालिकाओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रेहटी नगर परिषद में भी मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव
रेहटी। रेहटी नगर परिषद द्वारा भी नगर परिषद प्रांगण में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नगर में 512 लाडलियों का सम्मान किया गया। इस दौरान 12 परिवारों को जिन्होंने लाडली लक्ष्मी के बाद परिवार नियोजन कराया उन्हें भी सम्मानित किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर ने लाडली लक्ष्मी योजना के संबंध में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन्म से लेकर शिक्षा, विवाह आदि की व्यवस्था प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेटियों के लिए की गई है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने कहा कि अब बेटियां माता-पिता के लिए बोझ नहीं है, क्योंकि उनके जन्म से लेकर उनके विवाह तक की जिम्मेदारी सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ले ली है। इस अवसर पर भोपाल में आयोजन मुख्य कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट भी किया गया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह योजना 1 अप्रैल 2007 से प्रारंभ की गई थी। इसका दूसरा चरण आज प्रारंभ किया गया है। बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, विवाह आदि की व्यवस्था शासन द्वारा की जा रही है। इसमें बेटियों के माता-पिता को कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश में 42 लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ बेटियों को मिल रहा है। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बुदनी की ग्राम पंचायत हथनौरा में भी हुआ आयोजन
बुदनी। जनपद पंचायत बुदनी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत हथनौरा में भी लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया। इस दौरान रैली निकाल कर लाडली लक्ष्मियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। इस दौरान जहां लाडली लक्ष्मीयों का स्वागत किया गया तो वहीं शाम को 6 माह पूर्व जन्मी कन्या के घर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान मिथिलेश पालीवाल ने बताया ग्राम पंचायत में रैली निकालकर लाडली लक्ष्मी का सम्मान किया गया और शाम को पंचायत में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ग्राम पंचायत में सरपंच, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, एएनएम, कोटवार के साथ भ्रमण कर पोषण मटका कार्यक्रम अंतर्गत अनाज संग्रह किया गया, जिसमें अब तक 1 क्विंटल गेहूं, 5 किलोग्राम मूंग, 3 किलोग्राम गुड़, 3 किलोग्राम मक्का व पांच किलोग्राम नमक का संग्रह किया गया



