सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल 2022 कोे दिल्ली से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम कोे संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम बच्चोें कोे तनावमुक्त होकर परीक्षा देने सहित उनकी अंदर की प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। सीहोर स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी इस कार्यक्रम कोे सुना जाएगा।
प्रधानमंत्री समय-समय पर मन की बात द्वारा जहां आम लोगों को संबोधित करतेे हैं तोे अब वे स्कूली छात्र-छात्राओं को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम केे जरिए संबोेधित करेंगे। प्रधानमंत्री अपना संबोधन 1 अप्रैल को 11 बजे दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम से शुरू करेंगे। इस दौरान यह कार्यक्र्रम देशभर के केंद्रीय विद्यालयों सहित शासकीय-अशासकीय स्कूलों सहित अन्य संस्थानों में भी लाईव टेेलीकास्ट किया जाएगा। सीहोर स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी कार्यक्रम कोे लाईव सुना जाएगा। प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा का यह 5वां संस्करण होगा। दरअसल कोरोना के बाद अब फिर से परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही हैै। ऐसे में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं तनावमुक्त होकर परीक्षाएं दें और अपना भविष्य संवारें। प्रधानमंत्री की सोच है कि परीक्षा पर चर्चा एक बड़ा आंदोलन परीक्षा योद्धा है। यह सोच बच्चों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने के लिए है। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय सीहोर के प्राचार्य डॉ. जीवन वर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री की यह सोच निश्चित तौैर पर बच्चोें एवं उनकेे अभिभावकों में उर्जा का संचार करेगी औैर परीक्षा सेे पहलेे बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन हमारे लिए भी एक संबल की तरह होेगा।