विदेश
इंडोनेशिया: जावा द्वीप पर फटा सबसे ऊंचा ज्वालामुखी
अब तक 13 की मौत, राहत कार्य में जान की बाजी लगा रहे बचावकर्मी
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर सेमरू ज्वालामुखी फटने के कारण यहां मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है। इसकी पुष्टि एक टीवी चैनल के हवाले से की गई। वहीं इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने बताया कि मरने वाले 13 लोगों में से दो की पहचान कर ली गई है। इस प्राकृतिक आपदा में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिसमें कई अस्पताल में भर्ती हैं। सरकार का कहना है कि ज्यादातर लोग ज्वालामुखी फटने के कारण जल गए हैं।
सुबह आया था भूकंप-
इंडोनेशिया के टोबेलो से 259 किमी की दूरी पर उत्तर दिशा की ओर पिछले दिनों सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है। हालांकि, नुकसान की कोई सूचना नहीं है।