ओमिक्रॉन : डॉ. फॉसी बोले- सर्दियों में दिक्कतें खड़ी कर मौतें बढ़ा सकता है
वाशिंगटन/लंदन
कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से अमेरिका और ब्रिटेन एक बार फिर बड़ी मुसीबत में आ सकते हैं। अमेरिकी संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फॉसी ने कहा, सर्दियों में ओमिक्रॉन ऐसी दिक्कतें पैदा कर सकता है जो मौतों का कारण बन जाए। जबकि ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने कहा है कि यदि सर्दियों में लॉकडाउन नहीं लगाया तो देश में ओमिक्रॉन से मरने वालों का आंकड़ा 4,000 तक पहुंच सकता है।
डॉ. फॉसी ने सर्दियों में अमेरिका के भीतर ओमिक्रॉन से मरने वालों का आकलन यहां बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने और अस्पताल में भर्ती होने के आंकड़ों के आधार पर किया है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या पिछले माह की तुलना में 45 फीसदी तक बढ़ गई है। यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक डॉ. रोशेल वेलंसिकी ने बताया, ये सर्दियां उनके लिए गंभीर बीमारियां लेकर आएंगी जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है।
कोरोना का नया वेरिएंट फिलहाल ब्रिटेन में कहर बरपा रहा है। यहां एक सप्ताह में 60 फीसदी की दर से संक्रमण बढ़ा है। इस बीच, प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन ने नव वर्ष और क्रिसमस को देखते हुए पाबंदियां सख्त करने का आह्वान किया है। उनकी टीम ने पाया है कि सबसे बेहतर हालात में भी बिना लॉकडाउन के जनवरी में ओमिक्रॉन से करीब 3,000 मौतें हर दिन हो सकती हैं।
अमेरिका की एक संघीय अपीलीय अदालत ने निजी नियोक्ताओं के लिए कर्मचारियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देने की अनिवार्यता वाले राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेश को मंजूरी दे दी है। यह आदेश उन कंपनियों पर लागू होगा जिनमें 100 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं। इसके दायरे में करीब 8.4 करोड़ कामगार आएंगे। टीके की पूरी तरह खुराक न लेने वाले कर्मचारियों को मास्क पहनना होगा और साप्ताहिक कोरोना जांच करानी होगी। छठी सर्किट कोर्ट ने एक के मुकाबले दो मतों से एक अलग संघीय अदालत के उस फैसले को पलट दिया जिसमें आदेश लागू करने पर रोक लगाई गई थी।
ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचाव के लिए नीदरलैंड में लॉकडाउन लग सकता है। नीदरलैंड में क्रीसमस के दौरान लॉकडाउन लगाया जा सकता है। एएफपी न्यूज एजेंसी ने पीएम मार्क रट के हवाले से यह जानकारी दी है।
नीदरलैंड की सरकार को नए वेरिएंट की रणनीति पर सलाह देने वाले स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यहां पर सख्त लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो डी. जोंग ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि अतिरिक्त उपायों की आवश्यकता हो सकती है। सरकार स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेगी।
फ्रांस ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर क्रिसमस की छुट्टियों के मद्देनजर लोगों से टीके की खुराक लेने की अपील की है। सरकार देश में ओमिक्रॉन का खतरा देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन लगाने से बच रही है। पीएम जीन कास्टेक्स ने कहा, पांचवीं लहर देश में आ गई है और यह पूरी ताकत से यहां आई है। उन्होंने कहा, फ्रांस में जनवरी की शुरुआत से तेजी से ओमीक्रॉन वैरिएंट प्रसार का खतरा है। छुट्टियों में संक्रमण फैलाव रोकने के लिए सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों और नववर्ष के जश्न समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है।