आज एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे यहां सबसे पहले मिलेंगे, यहां चेक कर सकेंगे मार्कशीट

नई दिल्ली
MP Board 10th 12th Result 2022 Sarkari result : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल (MPBSE) के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। लाइव हिन्दुस्तान पर एमपी बोर्ड के नतीजे आज सबसे पहले चेक किए जा सकेंगे। इसके लिए हम नीचे लिंक देंगे जहां आप अपना रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकोगे। एमपी बोर्ड के इतने अधिक संख्या में स्टूडेंट्स को देखते हुए लाइव हिन्दुस्तान ने रिजल्ट दिखाने की व्यवस्था की है, जिससे स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। कोरोना के कारण दो साल पढ़ाई न होने के बाद इस साल परीक्षा हुई हैं और सभी स्टूडेंट्स के अंक और मेरिट लिस्ट वभी जारी की जाएगी। एमपी बोर्ड जुलाई-अगस्त के बीच 10वीं 12वीं कक्षाओं की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। जो छात्र इस रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वह इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। 10वीं 12वीं के नतीजे मोबाइल पर पाने के लिए अभी नीचे दिए गए लिंक पर रजिसटर्ड कर लें।