अंक देने में गड़बड़ी करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई
पटना
दसवीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा के मूल्यांकन में कम अंक देने वाले या अंकों की गड़बड़ी करने वालें स्कूलों पर कार्रवाई होगी। सीबीएसई द्वारा दसवीं और 12वीं टर्म-1 के अंकों की जांच शुरू कर दी गयी है। उन सभी होम सेंटर की जांच की जा रही है जहां पर परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य किया गया था। बोर्ड की मानें तो जांच में अगर ओएमआर पर कम अंक देने या अधिक अंक देना पकड़ में आता है तो ऐसे परीक्षा केंद्र पर कार्रवाई की जायेगी। स्कूल पर 50 हजार का जुर्माना और मान्यता तक जा सकती है।
ज्ञात हो कि दसवीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा में बोर्ड द्वारा कुछ स्कूलों को होम सेंटर बनाया गया था तो वहीं कुछ स्कूलों का सेंटर अन्य स्कूलों में दिया गया था। ऐसे में कई स्कूलों के छात्रों को दूसरे स्कूल जाकर परीक्षा देनी पड़ी थी। ऐसे में होम सेंटर वाले स्कूलों द्वारा अंक देने में किसी तरह की गड़बड़ी ना की गयी हो, इस कारण बोर्ड द्वारा अंकों की जांच की जायेगी। बोर्ड सूत्रों की मानें तो अंकों की जांच रेंडमली की जा रही है।
ओएमआर हार्ड कॉपी रखना है सभी स्कूलों को: बोर्ड के निर्देश के अनुसार परीक्षा के तुरंत बाद अंक बोर्ड के पास भेजना था। लेकिन सभी स्कूलों को ओएमआर का हार्ड कॉपी रखने का निर्देश दिया गया था। अब बोर्ड द्वारा उसी हार्ड कॉपी की जांच की जायेगी। हर परीक्षार्थी को मार्किंग स्कीम के अनुसार अंक दिया गया की नहीं। ज्ञात हो कि कई स्कूलों द्वारा बोर्ड के पास स्कूल द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है।