जॉब्स

Bihar BEd CET 2022 date : जारी हुई बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि

 पटना

Bihar BEd CET 2022 date : बिहार में दो वर्षीय सीईटी-बीएड और शिक्षाशास्त्री 2022 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ( LNMU ) को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। आम सूचना 23 अप्रैल को दी जाएगी। अभ्यर्थी 25 अप्रैल से 17 मई तक बिना विलंब शुल्क तथा एवं 18 से 25 मई तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अनुसार सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी, ईबीसी के लिए 750 रुपये तथा एससी-एसटी के लिए 500 रुपये राजभवन से ही निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा 23 जून को होगी

पिछली बार एक लाख 36 हजार ने किया था आवेदन
पिछले सत्र में राज्यभर के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड-2021) के लिए एक लाख 36 हजार 771 छात्रों ने आवेदन किया था। शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए कुल 225 अभ्यर्थी थे। वहीं, कुल अभ्यर्थियों में पुरुष 75,524, महिला 61,238 और नौ ट्रांसजेंडर शामिल थी। विश्वविद्यालय की ओर से 278 परीक्षा केंद्र तय किये गए हैं। करीब 36,800 हजार सीटों के लिए परीक्षा हुई थी। पिछली बार कोविड की वजह से तिथियों में बदलाव किया गया था। संयुक्त परीक्षा के माध्यम से 340 बीएड कॉलेजों में नामांकन होगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button