जॉब्स
BPSC Recruitment 2022: बिहार में कृषि विभाग में 231 पदों पर शीघ्र होगी नियुक्ति

पटना
बिहार में सहायक निदेशक स्तर के 231 पदाधिकारियों की नियुक्ति शीघ्र होगी। कृषि विभाग के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक, आत्मा/सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष पदों पर इसके पहले वर्ष 1990 में राजपत्रित स्तर के पदाधिकारियों के रूप में सीधी नियुक्ति की गई थी।
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि कृषि विभाग में राजपत्रित पदाधिकारियों की कमी अब नहीं रहेगी। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 231 पदों पर नियुक्ति हेतु सफल घोषित उम्मीदवारों की अनुशंसा कृषि विभाग को भेज दी गई है। इन 231 उम्मीदवारों की चारित्रिक जांच प्रक्रियाधीन है। शैक्षणिक प्रमाण-पत्र का सत्यापन एवं चारित्रिक जांच के उपरान्त इन्हें विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र शीघ्र प्रदान किया जायेगा।