BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर बायोलॉजी में कैसे आएंगे अच्छे नंबर
पटना
BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : जीवविज्ञान में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 120 शब्दों में दें। अगर डायग्राम से जुड़ा प्रश्न है तो 80 शब्दों में उत्तर दें और एक डायग्राम बनाएं। कई बार छात्र दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 40 से 50 शब्दों में दे देते हैं। इससे उनके अंक कट जाते हैं।ये सलाह जीवविज्ञान के प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार ने इंटर परीक्षार्थियों को दीं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में एएन कॉलेज में जीवविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार ने कहा कि लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 40 शब्दों में लिखें। इसमें अगर डायग्राम बना रहे हैं तो 20 से 25 शब्दों में उत्तर लिखें और एक डायग्राम बना दें। इससे आपके पूरे अंक मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जीवविज्ञान में भी छात्र 95 फीसदी तक अंक ला सकते हैं। बशर्ते कि उन्होंने उत्तर देने में शब्द सीमा का ख्याल रखा हो। एनसीईआरटी किताब पढ़ने की सलाह देते हुए डॉ. कुमार ने बताया कि अभी जीवविज्ञान की परीक्षा को दस दिन से अधिक का समय है।
ऐसे में एनसीईआरटी किताब के मोटे अक्षरों में लिखा गया। हर चैप्टर को अच्छे से पढ़ लें। अधिकतर वस्तुनिष्ठ प्रश्न एनसीईआरटी के इसी भाग से आता है। ऐसे में छात्र के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र को ठीक से छात्र पढ़ें। क्योंकि कई बार सही से प्रश्न पत्र नहीं पढ़ने के कारण उत्तर गलत लिख देते हैं। प्रश्न पत्र में दिये गये दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
परीक्षा हॉल में इन बातों का रखें ख्याल
– उत्तर नीला और काले पेन से दें।
– ओएमआर भरने में गलती होने तो उसे छोड़ दे, ब्लेड या नाखून से उसे खरोंचे नहीं।
– लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर प्वाइंट में दें। पूरे के पूरे दो अंक मिलेंगे
– डायग्राम अवश्य बनाएं। उसका लेबलिंग भी करें