BSEB Bihar Board : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक की विशेष परीक्षा अप्रैल में
पटना
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर और मैट्रिक के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल से मई 2022 के बीच में किया जायेगा। इसमें वे छात्र शामिल होंगे, जो सेंटअप परीक्षा में शामिल हुए और उत्तीर्ण भी हुए लेकिन स्कूल-कॉलेज की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका है। ऐसे छात्र परीक्षा से वंचित न हो, उनका साल बर्बाद न हो, इसके लिए बोर्ड द्वारा छात्रहित में माध्यमिक और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2022 का आयोजन अप्रैल से मई के बीच में किया जायेगा। बोर्ड की मानें तो विशेष परीक्षा का रिजल्ट मई से जून के बीच में निकाल दिया जायेगा। इससे वे इंटर में नामांकन ले पाएंगे। वहीं इंटर के छात्र उच्च शिक्षा में नामांकन ले पाएंगे।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र सभी स्कूलों में पहुंच चुका है। परीक्षार्थी स्कूल से प्रवेश पत्र लेंगे। मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटर परीक्षा समाप्त होने के चार दिनों बाद मैट्रिक परीक्षा शुरू की जायेगी। इंटर परीक्षा 13 फरवरी को समाप्त हो जायेगी।
बोर्ड परीक्षा : जूता-मोजा खुलवा कर होगी जांच
भले ही जूता-मोजा पहनकर बोर्ड परीक्षा देने के छूट दी गई है, लेकिन कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा खुलवा कर परीक्षार्थियों की जांच की जायेगी। बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सावधानी बरतने को कहा है। अगर जांच के दौरान किसी छात्र के पास चिट-पुर्जा पकड़ा आता है तो उसे निष्कासित किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल यानी वर्ष 2021 में भी अधिक ठंड को देखते हुए इंटर और मैट्रिक परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की इजाजत दी गई थी।
इंटर बोर्ड परीक्षा- 01 से 13 फरवरी तक
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा- 17 से 24 फरवरी तक