CCSU : कैंपस-कॉलेजों में अब केवल ऑनलाइन क्लास, परीक्षाओं में हो सकती है देरी
मेरठ
बढ़ते कोरोना संक्रमण से चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। कैंपस एवं कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लास चलेंगी। पहले से परीक्षाएं तय हैं तो वे निर्धारित तिथि में ऑफलाइन मोड में कराई जा सकेंगी। शासन के निर्देशों के बाद विवि ने भी रविवार शाम निर्देश जारी कर दिए। कैंपस-कॉलेज बंद होने से सेमेस्टर परीक्षाओं के देरी से शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं। संबद्ध कॉलेजों में इस वक्त विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि भी है।
पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं स्थगित, नया सेमेस्टर 22 से
शासन ने प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 20 जनवरी से प्रस्तावित विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। शासन ने रविवार को इसके आदेश जारी कर दिए। अब ये परीक्षाएं 16 मार्च से प्रस्तावित हैं। वहीं इन कॉलेजों में नए सत्र की कक्षाएं 22 जनवरी से ऑनलाइन शुरू होंगी।