जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में बदलाव, पसंद नहीं बल्कि छात्रों को इस आधार पर मिलेगा परीक्षा केंद्र

पटना
JEE Main 2022 : देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए जेईई मेन 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है। शेड्यूल जारी होने के बाद से परीक्षा पैटर्न के बारे में भी जानकारी दे दी गयी है। जेईई मेन परीक्षा में प्रत्येक विषय के दो सेक्शन होंगे। सेक्शन ए में भौतिकी, रसायन व गणित के 20-20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। वहीं सेक्शन बी में प्रत्येक विषय से 10-10 प्रश्न न्यूमेरिक वैल्यू बेस्ड से पूछे जाएंगे।
सेक्शन बी में 10 में से कोई पांच प्रश्न छात्रों को हल करने होंगे। इस प्रकार 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न छात्रों को हल करने होंगे। सही उत्तर देने पर विद्यार्थियों को चार अंक एवं गलत उत्तर देने पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। इस वर्ष निगेटिव मार्किंग प्रणाली प्रत्येक प्रश्न पर लागू होगी, जबकि पिछले वर्ष तक न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों पर निगेटिव मार्किंग नहीं होती थी। इसकी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। इस बार जेईई मेन की परीक्षा पैटर्न में बदलाव भी कर दिया गया है।
छात्रों को अपनी मर्जी से नहीं मिलेगा परीक्षा केंद्र
एनटीए ने कहा है कि इस बार जेईई मेन परीक्षार्थी अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र नहीं चुन सकते हैं। एनटीए ने कहा है कि आवेदन पत्र में दिये गये पता के आधार पर ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण एनटीए ने छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प दिया था। आवेदन के दौरान आधार की जानकारी भी मांगी जा रही है। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड वाली फोटो की रियल टाइम क्रॉस चेकिंग होगी।
अभ्यर्थियों को तीन चरणों में भरना होगा फॉर्म
जेईई मेन आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में विद्यार्थी को अपनी समस्त जानकारी देनी होगी।