जॉब्स

CSBC : स्थगित हुई बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा, 8415 पदों पर होनी है भर्ती

नई दिल्ली
बिहार केंद्रीय चयन पर्षद ( सीएसबीसी ) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पीईटी ( शारीरिक दक्षता परीक्षा ) चरण की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। सीएसबीसी ने आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि विज्ञापन संख्या 05/2020 के तहत 28 जनवरी 2022 से 04 फरवरी तक आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) अपरिहार्य कारणों से टाली जाती है। नई तिथियों के बार में जल्द ही www.csbc.bih.nic.in पर सूचित किया जाएगा। पर्षद ने यह भी कहा है कि 9 फरवरी 2022 से होने वाले पीईटी पहले तय शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे।

उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार किसी समस्या के कारण आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, वह 24 जनवरी से 25 जनवरी, 2022 तक अपने डुप्लीकेट एडमिट कार्ड सीएसबीसी के बैक हार्डिंग रोड, पटना स्थिति कार्यालय से ले सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8415 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि पर सभी अभ्यर्थी निर्दिष्ट समय पर अपने प्रवेश-पत्र तथा निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्रों तथा उनकी एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ
उपस्थित होंगे:

– वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र (जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) ।

– इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र। दिनांक
01.08.2020 तक या इसके पूर्व की ही शैक्षणिक अर्हता मान्य होगी।
–  जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र (मैट्रिक सर्टिफिकेट की मूल प्रति)।
–  सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,
अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग कोटि के लिए)। महिला अभ्यर्थियों (विवाहित/
अविवाहित) के जाति प्रमाण-पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर ही मान्य होगा।

– क्रीमीलेयर में नहीं आने संबंधी प्रमाण-पत्र (पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के
अभ्यर्थियों के लिए)। क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र, महिला अभ्यर्थियों
(विवाहित/अविवाहित) के क्रीमीलेयर प्रमाण-पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर
ही मान्य होगा।

– बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (सभी आरक्षित कोटि के
अभ्यर्थियों के लिए)।

– जिन अभ्यर्थियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा
में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button