जॉब्स

सीटीईटी रिजल्ट आज ctet.nic.in पर होगा जारी, इस Direct Link से कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली
सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) आज केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। सीबीएसई ने की सीटीईटी आंसर-की 1 फरवरी को जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया था। आपत्ति दर्ज करवाने की समयसीमा खत्म हो चुकी है। सीटीईटी आंसर-की से पहले बोर्ड ने परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट भी जारी की थी।
 

 डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे सीटीईटी सर्टिफिकेट
पास उम्मीदवारों को सीटीईटी सर्टिफिकेट और मार्कशीट डिजिलॉकर में डाउनलोड करने होंगे। जल्द ही इन्हें सीबीएसई द्वारा डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिया जाएगा। सीटीईटी पास उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर पर लॉग इन डिटेल्स भेज दी जाएगी जिसकी मदद से वह अपने सर्टिफिकेट और मार्कशीट डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे।

जानें कैसा रहा था सीटीईटी जनवरी 2021 का रिजल्ट
देशभर से पहले पेपर में 12 लाख 47 हजार 217 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं, दूसरे पेपर में 11 लाख चार हजार 454 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें पहले पेपर में चार लाख 14 हजार 798 व दूसरे पेपर में दो लाख 39 हजार 501 अभ्यर्थी को सफलता मिली थी। बिहार से कुल 3 लाख 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 29 हजार 543 को सफलता मिली है। इनमें प्रथम पत्र में 18 हजार सफल हुए हैं।

  सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से 16 और 17 दिसंबर की एक-एक पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसे 17 जनवरी को आयोजित किया गया था। सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button