झारखंड बोर्ड इंटर में बेटियों ने किया टॉप, पहले 3 स्थान पर लड़कियां
रांची
झारखंड बोर्ड इंटर साइंस में बेटियां अव्वल रही हैं। टॉप फाइव में आठ में से सात बेटियां ही हैं। इंटर साइंस के टॉपरों में हजारीबाग की बेटियों का दबदबा रहा। इंटर साइंस में 64,976 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जिसमें 59,902 सफल रहे। इनमें 91.43 प्रतिशत यानि 54,769 प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। इसके अलावा 5117 द्वितीय श्रेणी (8.54 प्रतिशत) से और मात्र 13 छात्र-छात्रा तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। बता दें कि मैट्रिक की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल तक और इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक हुए थी। दो टर्म की एक साथ परीक्षा ली गई थी, जिसमें ओएमआर शीट पर एक टर्म की और लिखित रूप से एक टर्म की परीक्षा हुई थी।
इंटर साइंस का रिजल्ट :-
परीक्षा में शामिल : 64,976
परीक्षा में सफल : 59,902
कुल प्रतिशत : 92.19 प्रतिशत
प्रथम श्रेणी : 54,769
द्वितीय श्रेणी : 5,117
तृतीय श्रेणी : 13