महिला चालक की भर्ती के लिए डीटीसी ने लंबाई घटाई
नई दिल्ली
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में महिला चालकों की भर्ती बढ़ाने के लिए सरकार ने लंबाई में फिर छूट दी है। आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए 159 सेंटीमीटर लंबाई की शर्त को कम करके अब 153 सेंटीमीटर कर दिया गया है।
डीटीसी ने महिलाओं के लिए कई और छूट की घोषणा की है। इसके अनुसार भारी वाहन का लाइसेंस बैज लेने के बाद तीन साल के अनुभव को कम करके एक महीने कर दिया गया है। डीटीसी ने यह फैसला भी लिया है कि अगर किसी महिला के पास लाइसेंस के बाद बस चलाने का अनुभव नहीं है तो उसे एक महीने का अनुभव दिलाने के लिए सड़क पर खाली बस चलाने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसके बाद वह डीटीसी में चालक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगी।
परिवहन विभाग का कहना है कि सरकार के इस फैसले से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में महिला चालकों की संख्या बढ़ेगी। सरकार अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में महिला चालकों के लिए सब्सिडी का प्रस्ताव ला रही है, जिसमें बुराड़ी चालक प्रशिक्षण संस्थान में महिला चालकों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वह भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सके।
यह पहला मौका नहीं है, जब यह राहत दी जा रही है। इससे पहले 2020 में भी परिवहन विभाग ने महिला चालकों की लंबाई तीन सेंटीमीटर घटाकर 159 सेंटीमीटर किया था, लेकिन उसके बाद भी महिला चालकों की भर्ती नहीं हो पा रही थी।