जॉब्स

डीटीयू दो महत्वपूर्ण कोर्स इस वर्ष शुरू करेगा

 नई दिल्ली
 
दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (डीटीयू) इस साल से अपने यहां एमए शिक्षाशास्त्रत्त् का कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा कैपिसिटी बिल्डिंग के दो सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू करने की योजना है। ज्ञात हो कि इसी साल दिल्ली सरकार ने इस विश्वविद्यालय को शिक्षकों को प्रशिक्षित करने सहित इसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से बनाया है।

डीटीयू के नव नियुक्त कुलपति प्रो.धनंजय जोशी का कहना है कि हमारा उद्देश्य केवल बेहतर शिक्षक ही नहीं बल्कि अकादमिक व्यक्तित्व तैयार करना है। हमारी कोशिश है कि पढ़ाई के साथ छात्र नवाचार,उद्यमिता विकास, चिंतन के लिए भी प्रेरित हों। इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों को यहां पढ़ाई के साथ एनआई सिंगापुर, आईआईएम अहमदाबाद सहित अन्य संस्थानों से भी कुछ क्रेडिट कोर्स करने का मौका मिलेगा।

कुछ संस्थाओं से करार : जोशी ने कहा कि ब्रिटिश काउंसिल के तहत भी कुछ संस्थानों से इसके लिए करार किया गया है। हमारा मानना है कि विद्यार्थी इस उद्देश्य से एमए करें कि शिक्षक बनने के साथ एक अच्छा देशभक्त, नीति निर्माता, उद्यमशील, एक संवेदनशील व्यक्तित्व भी बनना है। वर्तमान में विश्वविद्यालय का कैंपस ऑटरम लेन परिसर मुखर्जी नगर में है। आने वाले समय में बक्करवाला में कैंपस बनाने की योजना है। शिक्षा को लेकर बनाई गई दिल्ली सरकार की नीति को ध्यान में रखते हुए यह विशिष्ट विश्वविद्यालय होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button