23 फरवरी को मिलेगा प्रारंभिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, तैयारी पूरी
नवादा
प्रारंभिक शिक्षक बनने के इंतजार में रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। आगामी 23 फरवरी को अंतिम रूप से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने इस संबंध में बताया कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चक्र की काउंसिलिंग की समाप्ति के बाद नियोजन इकाइयों द्वारा 23 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की विभाग द्वारा तिथि निर्धारित कर दी गयी है। नियुक्ति पत्र देने के लिए विभागीय प्रावधान के अनुसार नियोजन इकाइयों को कई निर्देश जारी किए गए हैं।
कड़ाई से पूरी की जाएगी प्रक्रिया
डीईओ ने बताया कि नियोजन इकाई को पदों की संख्या के अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करना है। समिति के सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से भेजे गए नियुक्ति पत्र के साथ पदस्थापन के विद्यालय में योगदान के लिए 30 दिनों का समय निर्धारित है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक नियुक्ति पत्र की संपुष्टि नियोजन इकाई से कराने के बाद अभ्यर्थियों का योगदान स्वीकृत करेंगे।