रेलवे में स्टेशन मास्टर व तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कल से

मुजफ्फरपुर
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से स्टेशन मास्टर व तकनीकी सहायक के पद पर नियुक्ति के लिए जिले के तीन केंद्रों पर नौ व दस मई को परीक्षा होगी। इसके लिए कांटी, कच्ची पक्की व भगवानपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में पहले दिन 1400 व दूसरे दिन भी 1400 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के द्वितीय चरण (कंप्यूटर आधारित-2) की परीक्षा तीनों केंद्र पर होगी। परीक्षा में बिहार को छोड़कर अन्य राज्यों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को साइको टेस्ट से जुड़ने होगा। इसमें सफल रहने वाले परीक्षार्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन होगा। नौ व दस मई को हो रही परीक्षा के लिए केंद्रीय स्तर पर वर्ष 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। करीब एक लाख पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए करीब एक करोड़ बीस लाख युवाओं ने आवेदन किया है। अत्यधिक संख्या में आवेदन के कारण परीक्षा संचालन में देर हो गई।