कृषि व पारा मेडिकल में नामांकन के लिए आज से भरें फॉर्म
पटना
BCECE Exam 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2022 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 मई से शुरू होगी। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह जून है। चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि आठ जून है।
ऑनलाइन पेमेंट की तिथि नौ जून रखी गयी है। आवेदन फॉर्म में 10 से 12 जून रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार व अन्य के लिए 500 रुपये शुल्क रखा गया है। पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे। एडमिट कार्ड व परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी।
कृषि, फॉर्मेसी, नर्सिंग, में ले सकते हैं नामांकन : बीसीईसीई-2022 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा। इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र ऑनलाइन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्र के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के छात्र को मार्क्स में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।