हाईवे के गड्ढों में शीर्षासन, यूपी के बागपत में सोशल वर्कर का अनोखा विरोध प्रदर्शन

बागपत
यूपी के बागपत के खेकड़ा कस्बे के एक समाज सेवी ने गुरूवार को दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर बने गडढो के विरोध मे अनोखा प्रदर्शन किया। वह तहसील के सामने हाईवे पर सिर नीचे और पैर ऊपर कर काफी देर तक शीर्षासन की स्थिति में खड़ा हो गया। पता चलते ही पुलिस ने पहुंचकर उसे समझा बुझाकर वहां से हटाया।
दिल्ली सहारनपुर हाईवे खेकड़ा से लेकर लोनी तक क्षतिग्रस्त बना हुआ है। उसमे गहरे गहरे गडढे भी बने हुए है। एनएचएआई ने पिछले सप्ताह उन गडढो को पटवाने का काम शुरू कर दिया था। लेकिन कस्बे का समाज सेवी सुभाष चंद कश्यप गड्ढे पाटे जाने की गति से संतुष्ठ नहीं हुआ। उसने गुरूवार की सुबह तहसील के सामने पहुंचकर हाईवे पर अनोखा प्रदर्शन शुरू कर दिया।
वह हाईवे पर सिर नीचे और पैर ऊपर कर काफी देर तक शीर्षासन की स्थिति में खड़ा रहा। उसका कहना था कि हाईवे के गड्ढे तेजी के साथ नहीं पाटे जा रहे हैं। ठेकेदार उनमें रोडी और तारकोल भी मानक के अनुरूप नहीं लगा रहा है। वह ठेकेदार की इस अनियमितता की शिकात अधिकारियो से भी कर चुका है। लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नही कर रहे है। इसलिए वह ये प्रदर्शन कर रहा है। करीब आधे घंटे बाद पुलिस को उसके प्रदर्शन की सूचना मिली।