जॉब्स

IGNOU TEE Exam 2022 : इग्नू दिसंबर टीईई एग्जाम कल से, एडमिट कार्ड न होने पर इस शर्त पर दे सकेंगे परीक्षा

पटना
IGNOU TEE Exam 2022 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों की टर्म एंड (सत्रांत) परीक्षा 4 मार्च 2022 से शुरू होने जा रही है। यह 11 अप्रैल तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने कुल 735 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 3 परीक्षा केंद्र पटना शहर एवं 8 परीक्षा केंद्र केंद्रीय एवं जिला कारागारों में बनाए गए हैं। पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन कुल 190176 छात्र इसमें शामिल होंगे। सत्रांत परीक्षा में शामिल होने के लिए इस क्षेत्रीय केंद्र से संबंधित 190176 परीक्षार्थियों का हॉल टिकट (परीक्षा सूचना पर्ची) जारी कर दिया गया है। हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।

बिना एडमिट कार्ड इस शर्त पर दे सकेंगे परीक्षा
परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्रों को यह निर्देश भी दिया गया है कि अगर किन्हीं परीक्षार्थी के पास हॉल टिकट नहीं हैं और अगर उनका नाम केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में है तो उन्हें शामिल करें।
 

परीक्षार्थियों को अपने स्वयं और साथी परीक्षार्थी की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में विश्वविद्यालय द्वारा जारी छात्र पहचान पत्र अवश्य लेकर प्रवेश करें। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। यह जानकारी वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Utmanande pusselspel: Gåtor som tränar hjärnan: Hitta repet Bara 1% av alla människor kan Snäckskaljakten: ett snabbt pusselspel för att hitta havsbottens skatter på Кто несет больше воды: Головоломка на 1 минуту для