जॉब्स

यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा तिथि को लेकर अहम नोटिस जारी

 नई दिल्ली
 
UPSESSB TGT PGT Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने उन खबरों को फर्जी करार दिया है जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन अगस्त की अलग अलग तिथियों पर दो शिफ्टों में होगा। यूपीएसईएसएसबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर नोटिस जारी कर कहा कि अगस्त माह में टीजीटी पीजीटी की परीक्षा होने से संबंधित गौरगंज अमेठी के एक दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है, वह पूरी तरह असत्य और गुमराह करने वाली है।

नोटिस में कहा गया है 'उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से संबंधित कोई भी सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही प्राप्त की जा सकती है। सभी संबंदित अभ्यर्थियों से ये अनुरोध है कि वे इस प्रकार के मनगढ़ंत एवं अनर्गल समाचार को संज्ञान न लें।'

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए जून माह में आवेदन लिए थे। टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। अब लाखों अभ्यर्थी इस भर्ती की परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।

टीजीटी पद पर चयन कैसे होगा
टीजीटी शिक्षक पद के चयन के लिए अभ्यर्थियों के लिए विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 500 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा। प्रश्न पत्र में कुल 125 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न 4 अंक का होगा। पेपर 2 घंटे का होगा। सभी प्रश्न MCQ टाइम होंगे। हर प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए होंगे। चयन के लिए मेरिट जारी होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उप्र माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड मेरिट तैयार करेगा। चयन बोर्ड पैनल लिस्ट तैयार करेगा। इसके बाद पैनल में चयनित अभ्यर्थियों को संस्था का आवंटन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button