Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरजॉब्सनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

जरूरी : आनलाइन ट्रांसफर आवेदन, भर्ती के लिए पढ़े यह खबर

शिक्षक स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर तक
सीहोर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षकों और अधिकारी, कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण नीति की समय सारणी निर्धारित की गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक 10 अक्टूबर तक स्थानांतरण के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा। स्थानांतरण के इच्छुक आवेदक 10 अक्टूबर 2022 तक पोर्टल से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आनलाइन स्थानांतरण आदेश 22 अक्टूबर 2022 तक होंगे, भारमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी सभी कार्यवाही 5 नवंबर 2022 तक की जाएगी।

बिजली कार्मिकों को स्थानांतरण के लिए आॅनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक
सीहोर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कर्मचारियों के सेवा संबंधी मामलों में सेवा कार्मिकों के स्वयं के व्यय पर स्थानान्तरण की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाते हुए आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं लाइन स्टॉफ को स्वयं अथवा परिवार में किसी सदस्य की बीमारी, सेवानिवृत्ति मकें मेंमेंस में एक वर्ष से कम की अवधि, पति/पत्नी के शासकीय सेवा में कार्यरत होने, शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था में कार्यरत होने, संविदा अथवा अशासकीय सेवा में कार्यरत होने तथा अन्य कारणों से उनके स्वयं के व्यय पर स्थानान्तरण के लिए आॅनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। स्थानान्तरण के लिए आॅनलाइन आवेदन करने का लिंक कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर उपलब्ध है। कंपनी के प्रबंध संचालक ने कहा है कि इस नई व्यवस्था से कंपनी कार्मिक विभिन्न दफ्तरों में जाए बिना आवेदन कर सकेंगे एवं आवेदन में दिये गये विकल्प स्थानों पर अपना स्थानान्तरण करा सकेंगे। कार्मिक को 15 अक्टूबर तक अपने स्थानान्तरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोई भी कार्मिक आॅनलाइन स्थानांतरण आवेदन एक ही बार सबमिट कर सकेगा। स्थानांतरण के लिए केवल आॅनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी स्थिति में आँफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

आरटीई सहित पांचवी और आठवीं बोर्ड से संबंधित शंकाओं का समाधान 10 को
सीहोर। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र ने बताया कि निजी विद्यालयों की आरटीई प्रवेश और फीस की प्रतिपूर्ति एवं कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न आधारित परीक्षा से संबंधित प्रश्न और शंकाओं का आनलाइन समाधान राज्य शिक्षा केंद्र करेगा। सभी निजी विद्यालय अपने प्रश्न और जिज्ञासाएँ 7 अक्टूबर तक queriesforrsk@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। सभी प्रश्नों और जिज्ञासाओं का 10 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे यूट्यूब लाइव के माध्यम से समाधान किया जाएगा।

गेल में विभिन्न पदों के लिए 15 तक आवेदन
सीहोर। भारत सरकार के उपक्रम गेल ( इंडिया) लिमिटेड में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आँनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। जिसमें केमिकल, मैकेनिकल, टेलिकॉम, इलेक्ट्रीकल, फायर सेफ्टी, सिविल, फायनेंस एण्ड एकाउंट, स्टोर एण्ड पर्चेज, मार्केटिंग आदि पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए 12वीं, स्नातक, आईटीआई पोलीटेक्निक डिप्लोमा, बीई, बी टेक, पीएचडी, एमएससी आदि योग्यताधारी आवेदन कर सकते है। आयु सीमा पद अनुसार व वर्गवार रहेंगी। जिनका रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन है वह आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी व आवेदन के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड की अधिकृत बेवसाइट-www.gailonline.com पर 15 अक्?टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

पीएमएमएसवाय योजना में माह अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
सीहोर। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाय) में अंतर्गत जन सामान्य महिला, पुरुष सभी वर्ग के व्यक्ति मत्स्य पालन में इच्छुक व्यक्तियों से वर्ष 2023-24 के लिए मत्स्य विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मत्स्योद्योग ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाय) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जन सामान्य महिला, पुरुष सभी वर्ग के व्यक्ति से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योजनांतर्गत ऐसे सभी वर्ग के हितग्राही जो कि मत्स्य पालन में मत्स्य बीज संवर्धन पोखर निर्माण, तालाब निर्माण, मत्स्य बीज उत्पादन, सघन मत्स्य पालन, मत्स्य परिवहन, मत्स्य विपणन तथा मत्स्य संपदा के सुरक्षित संधारण की इकाई निर्माण, बायोफ्लॉक यूनिट/टैंक निर्माण, आरएएस निर्माण, मत्स्य फीड मील निर्माण, कियोस्क निर्माण मत्स्य फुटकर दुकान आदि की गतिविधियों के माध्यम से मत्स्य पालन के व्यवसाय से जुड़कर मत्स्य पालन कार्य करना चाहते हैं। मत्स्य विभाग के कार्यालय में 31 अक्टूबर तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रकरण स्वीकृत होकर शासन नियमानुसार इकाई लागत का 40 प्रतिशत अथवा 60 प्रतिशत अनुदान कार्यपूर्णता पश्चात् देय होगा।

भारतीय डाक विभाग की दुर्घटना पॉलिसी में 10 लाख तक का क्लेम-
सीहोर। भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 396 रुपये सालाना की कीमत पर दुर्घटना पॉलिसी जारी की है। इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना मृत्यु स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होने अथवा घटना में अंग-भंग होने या लकवा होने की स्थिति में दस लाख रुपए तक का क्लेम प्रदान किया जाएगा। दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती बीमाधारक को आईपीडी इलाज के खर्च के लिए 60 हजार रुपये और मरहम पट्टी की जाने अथवा ओपीडी में इलाज की स्थिति में 30 हजार रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 60 हजार रुपये के अतिरिक्त 10 दिनों तक एक हजार रुपए भी प्रतिदिन दिए जाएंगे। बीमाधारक का परिवार अन्य शहर में रहता है तो उसके आने के लिए अधिकतम 25 हजार रुपए तक का टिकट खर्चा भी दिया जायेगा और दुर्भाग्य से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी के तहत 5 हजार रुपए अंतिम क्रिया क्रम के लिए दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया है। इसके साथ ही बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि दस लाख रुपये के अतिरिक्त बच्चों की पढाई के लिए एक लाख रुपये अलग से देने का प्लान है। योजना को लेकर भारतीय डाक विभाग द्वारा जगह-जगह डाक घरों में मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह सुविधा किसी भी नजदीकी डाक घर में पोस्टमैन द्वारा ली जा सकती है। ऐसे में आमजन अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर बीमा करवाएं।

सीधी भर्ती के पदों में अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट
सीहोर। राज्य शासन के निर्णय अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों पर नियुक्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में दिसम्बर 2023 तक के अभ्यर्थियों के लिए तीन वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है। जिले के अंतर्गत सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों के लिए दिसम्बर 2023 तक के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिए जाने के आदेश जारी किए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button