कैंपस में नए सत्र में छात्रों को मिलेंगे नए कोर्सो में मौके

मेरठ
जुलाई से प्रस्तावित चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र-छात्राओं को छह नए कोर्स में प्रवेश के मौके मिलेंगे। पीजी स्तर के इन कोर्स पर मुहर लग चुकी है। विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन में इन नए कोर्स को शामिल करेगा। कैंपस में पहली बार एलएलबी में भी पढ़ने का मौका मिलेगा। अब तक यहां केवल बीए-एलएलबी कोर्स ही चल रहा है। इन कोर्स के जरिए विश्वविद्यालय का फोकस छात्रों को मार्केट की जरुरतों के अनुसार तैयार करते हुए रोजगार के लिए सक्षम बनाना है।
शुरू हो रहे हैं ये कोर्स:
– पीजी इन पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
– डिप्लोमा इन पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
– स्पेशलाइजेशन इन नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी
– स्पेशलाइजेशन इन एप्लाइड सॉलिड स्टेट फिजिक्स
– एलएलबी
– एमटेक
मेरठ कॉलेज में एलएलबी प्रैक्टिकल पांच से
मेरठ कॉलेज में एलएलबी तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं पांच, छह एवं सात अप्रैल को तय बैच के अनुसार होंगी। प्रेस प्रवक्ता डॉ. हरिशंकर राय के अनुसार छात्र अपने बैच एवं समय की जानकारी विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
एकेटीयू में सीयूईटी से प्रवेश की तैयारी
नए सत्र में एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय से सबद्ध प्रदेशभर के कॉलेजों में बीटेक को छोड़कर अन्य सभी विषयों में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से कराने की तैयारी है। विश्वविद्यालय जल्द ही इसकी घोषणा करेगा। बीटेक में प्रवेश एनटीए द्वारा ही होंगे, जबकि बीफॉर्मा, बीएफएड, बीटेक बॉयोटेक सहित अन्य विषयों में प्रवेश सीयूईटी से।
केवल 133 कॉलेजों ने दिया शपथ पत्र
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेजों में मात्र 133 ने ही एनसीटीई के घोषणा पत्र का जवाब दिया है। विश्वविद्यालय में 350 से अधिक बीएड कॉलेज हैं। विश्वविद्यालय ने पांच अप्रैल तक निर्धारित घोषणा पत्र देने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर कॉलेज की संबद्धता पर कार्रवाई हो सकती है।