Indian Navy Recruitment 2022 : बिना परीक्षा इंडियन नेवी में बनें अफसर, JEE Main स्कोर से किया जाएगा इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट
नई दिल्ली
इंडियन नेवी ने चार वर्षीय बीटेक डिग्री कोर्स 10+2 (बी.टेक) कैडेट एंट्री स्कीम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 27 जनवरी से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों में एग्जीक्यूटिव व टेक्निकल ब्रांच में 30 पद और एजुकेशन में 5 पद हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों को उनके जेईई मेन एग्जाम के स्कोर के आधार पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
योग्यता
साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास। (पीसीएम में 70 फीसदी मार्क्स और इंग्लिश में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी)
JEE Main 2021 का स्कोर होना जरूरी।
आयु सीमा
उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2003 से 01 जुलाई 2005 के बीच हुआ हो।
चयन
जेईई मेन रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एसएसबी इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट बनेगी।
ऊपर दी गई भर्ती के अलावा इंडियन नेवी ने एक और भर्ती निकाली है। एग्जीक्यूटिव आईटी ब्रांच एसएससी ऑफिसर एंट्री स्कीम का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए बीटेक/बीई/एमटेक की योग्यता मांगी गई है।