इंटर के प्रैक्टिकल कल से, जल्द जारी होंगे नतीजे
नई दिल्ली
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 परीक्षाएं पहले ही खत्म हो चुकी हैं। अब कल यानी 20 अप्रैल से इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा हो रही हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट तय समय पर ही जारी हो सकता है। कई केंद्रों पर कॉपी चेंकिंग की भी तैयारी पूरी हो चुकी। प्रैक्टिकल परीक्षा और कॉपी चेकिंग सभी सीटीटीवी की निगरानी में कराया जाएगा। इश बार बोर्ड ने हर तरीके से नकीलविहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है। हालांकि अभी 10वीं-12वीं के परिणाम पर कुछ कहना जल्दबाजी हो सकती है, लेकिन नतीजे मई के आखिरी सप्ताह तक जारी हो सकते हैं।सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 4775749 छात्र-छात्राओं में 416940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में 2781654 पंजीकृत छात्रों में से 256647 अनुपस्थित रहे।