जॉब्स

IOCL में अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 300 पदों पर भर्ती

भोपाल

युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 300 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए अभ्यर्थी 27 दिसंबर तक IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। IOCL के विभिन्न ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस की भर्ती की जा रही है। फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और रिटेल सेल्स ट्रेड के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल, इंट्रूमेंटेशन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कुल 300 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

पदों की संख्या : 300

आवेदन की आखिरी तारीख : 27 दिसंबर 2021

भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि : 9 जनवरी 2022

योग्यता

    ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास और सम्बन्धित ट्रेड में दो वर्षीय ITI कोर्स जरूरी है।
    ट्रेड अप्रेंटिस (DEO)- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12‌वीं की परीक्षा पास और डाटा एंट्री ऑपरेटर का स्किल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
    ट्रेड अप्रेंटिस (रिलेट सेल्स)-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
    टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल, इंट्रूमेंटेशन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स)- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ सम्बन्धित विषय में 3 साल का डिप्लोमा।

ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।

2. होम पेज पर दिखाई दे रहे अप्रेंटिस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

3. मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके अपना पंजीयन करें।

4. अब अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

5. मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर आवेदन पत्र भरें।

6. जानकारी दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

7. आवेदन पत्र को डाउनलोड भी कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button