जॉब्स

JEE Main Session 2 की परीक्षा अब 25 जुलाई से

 नई दिल्‍ली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्‍वाइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्‍जाम (JEE Main) सेशन 2 को स्‍थगित कर दिया है. NTA ने नोटिस जारी कर परीक्षा की डेट्स में बदलाव करने की जानकारी दी है. बता दें कि JEE Main Session 2 परीक्षा 21 जुलाई से आयोजित की जानी थी मगर अब इसे 25 जुलाई से आयोजित किया जाएगा.

देश भर के लगभग 500 शहरों और भारत के बाहर के 17 शहरों में कुल 6,29,778 उम्मीदवार जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड कल जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा में, पेपर 1 (बीई / बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क / बीप्लानिंग) दोनों उम्मीदवार उपस्थित होंगे. पेपर 1 के सेशन 1 के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं लेकिन सेशन 2 के रिजल्‍ट के संबंध में कोई अपडेट नहीं है. नये शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा अब 25 जुलाई को शुरू होगी और 30 जुलाई को खत्‍म होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button