तीन साल में सीबीएसई से बिहार बोर्ड की तरफ आए 2.37 लाख से ज्यादा छात्र

पटना
बिहार बोर्ड के प्रति हर साल छात्रों में विश्वसनीयता बढ़ती जा रही है। इसका असर है कि सीबीएसई, सीआईएससीई के अलावा अन्य बोर्ड के विद्यार्थी बिहार बोर्ड से इंटर करने में रुचि लेने लगे हैं। हर साल गैर बिहार बोर्ड के छात्रों की संख्या 11वीं नामांकन में बढ़ती जा रही है। पिछले तीन सालों की बात करें तो 2019 से 2021 तक गैर बिहार बोर्ड के तीन लाख तीन हजार 188 छात्रों ने इंटर में नामांकन लिया।
अगर बात तीन साल की करें तो केवल सीबीएसई से दो लाख 37 हजार 745 छात्र इंटर में नामांकन ले चुके हैं। वहीं, सीआईएससीई और अन्य बोर्ड की बात करें तो 50 हजार से अधिक छात्र इंटर में नामांकन ले चुके हैं। इंटर नामांकन 2021 की बात करें तो सीबीएसई से दसवीं पास 85 हजार 543 विद्यार्थी ने 11वीं में नामांकन लिये। वहीं 2020 की बात करें तो सीबीएसई से 82 हजार 742 छात्रों ने 11वीं में नामांकन लिया। वहीं 2019 में 69 हजार 460 सीबीएसई से दसवीं करने के बाद छात्रों ने इंटर में नामांकन लिया।
इन बोर्डों के छात्र ले चुके नामांकन
सीबीएसई, सीआईएससीई के अलावा उत्तरप्रदेश, पश्चिम चंपारण, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश राज्य बोर्ड सहित कई बोर्ड के छात्र बिहार बोर्ड से इंटर करते हैं। इसके अलावा नेपाल बोर्ड के छात्र भी 11वीं में बिहार बोर्ड में नामांकन लेते हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 11वीं में नामांकन के लिए हर साल दूसरे बोर्ड के छात्रों की लोकप्रियता बढ़ रही है।