NEET : छह केंद्रों पर चार सितंबर को दोबारा होगी नीट
नई दिल्ली
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) चार सितंबर को देश के छह केंद्रों पर नीट का आयोजन दोबारा करेगी। इनमें उन छात्राओं को बैठने का मौका मिलेगा, जिन्हें पिछले महीने केरल के कोल्लम जिले में एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व कथित तौर पर अंतवस्त्रत्त् उतारने को मजूबर किया गया था।
सूत्रों ने कहा, एनटीए ने प्रभावित छात्राओं को कोल्लम में 4 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में शामिल होने की इजाजत दी है। कोल्लम के अलावा, राजस्थान में दो केंद्रों, मध्य प्रदेश में दो जबकि यूपी में एक केंद्र पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए पुन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मामले की जांच के लिए समिति गठित 17 जुलाई को कोल्लम जिले में एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले लड़कियों को अपने अंतवस्त्रत्त् हटाने के लिए मजबूर करने के मुद्दे पर पूरे देश में लोगों ने रोष व्यक्त किया था। परीक्षा में गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के लिए तलाशी लेने के नाम पर ऐसा किया गया था।