NMC: दो पैथियों की डिग्री होने पर भी एक में ही डॉक्टरी कर सकेंगे, चिकित्सकों को एक पैथी में ही डॉक्टरी की अनुमति
नई दिल्ली
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने साफ किया है कि यदि किसी डॉक्टर ने दो पैथियों में विधिवत डिग्री भी हासिल की है तो वह एक में ही डॉक्टरी कर सकेगा। एनएमसी ने डॉक्टरों के लिए जारी पेशेवर आचार संहिता के मसौदे में इस प्रावधान को शामिल किया है। हाल में जारी मसौदे पर विभिन्न पक्षों की राय मांगी गई है।
दरअसल, कई एलोपैथी के डॉक्टर बाद में दूसरी पैथियों में डिग्री ले लेते हैं। जरूरत के हिसाब से दोनों में प्रैक्टिस करते हैं। भविष्य में ऐसा नहीं हो पाएगा। मसौदे के मुताबिक, किसी डॉक्टर ने एलोपैथी और किसी अन्य चिकित्सा पैथी दोनों में वैध डिग्रियां हासिल की हैं और वह तय करता है कि उसे एलोपैथी में प्रैक्टिस करनी है तो वह एनएमसी से पंजीकरण प्राप्त करेगा।
लेकिन इसके बाद वह दूसरी पैथी में डॉक्टरी की प्रैक्टिस नहीं कर पाएगा। छोटी अवधि के कोर्स वैसे भी किसी पैथी में प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त नहीं होते हैं। मसौदे में कहा गया है कि डॉक्टरों को सतत चिकित्सा शिक्षा हासिल करनी होगी। पांच सालों में कम से कम 30 घंटे की पढ़ाई के क्रेडिट हासिल करने होंगे। एलोपैथी के पंजीकृत चिकित्सा को अपने अधीन किसी अप्रशिक्षित या दूसरी पैथी के चिकित्सक को आधुनिक चिकित्सा के लिए तैनात करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे करने पर इसे पेशेवर आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। इसमें जुर्माने से लेकर लाइसेंस निलंबित करने तक की कार्रवाई हो सकती है।