जॉब्स

दिल्ली के स्कूलों में दो वर्ष बाद आज से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू, नए सत्र में पूरी क्षमता के साथ आएंगे छात्र

नई दिल्ली |

दिल्ली के स्कूलों में दो साल बाद नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सभी कक्षा के छात्रों की अब सिर्फ ऑफलाइन पढ़ाई होगी। कक्षा में बच्चों को पूरी क्षमता के साथ बुलाने को लेकर स्कूलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कहीं, नए सत्र को लेकर एक अप्रैल से सभी छात्रों को बुलाया जा रहा है तो किसी स्कूल में चार अप्रैल (सोमवार) से कक्षाएं लगेंगी। ज्यादातर निजी स्कूल चार अप्रैल से छात्रों को बुलाने की तैयारी में हैं।

कोविड के चलते हुई थी परेशानी : कोरोना के चलते मार्च 2020 से स्कूली छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूलों को कई बार बंद करना और खोलना पड़ा। छात्र पूरी क्षमता के साथ कक्षा में नहीं बैठ पा रहे थे। स्कूलों ने छात्रों को बुलाने को लेकर कोविड नियम के तहत व्यवस्था बना रखी थी, जिसके लिए अभिभावकों की मंजूरी जरूरी थी। छात्रों की ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। शिक्षा निदेशालय ने इस वर्ष फरवरी में एक अप्रैल से कक्षाएं ऑफलाइन कराने को लेकर आदेश जारी किए थे।

बच्चों ने बहुत कुछ खोया : दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि कोरोना के आने के बाद से अब जिंदगी पटरी पर लौट रही है। दो साल बाद बच्चों के लिए एक अप्रैल से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुल रहे हैं। दो वर्षों में बच्चों ने पढ़ाई को लेकर काफी कुछ खोया है। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजें।
 

कैब के लिए किया संपर्क : ऑल दिल्ली स्कूल कैब एसोसिएशन और स्कूल एकता ट्रांसपोर्ट यूनियन के उपाध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने बताया कि कैब के जरिए बच्चों को एक अप्रैल से स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों ने संपर्क किया है। हमारा भी दो साल से काम चौपट था।

सरकारी स्कूल में समय सारिणी तैयार : सुभाष नगर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय और राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ जिला पश्चिमी-ए के सचिव संतराम ने कहा कि छात्रों को लेकर समय-सारणी तैयार की गई है।

स्कूलों की ओर से इस तरह की व्यवस्था

● शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ ने बताया कि छोटी-बड़ी कक्षाओं के छात्रों का लंच अलग समय पर होगा।

● विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मयूर विहार फेज-3 के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने कहा कि छात्रों को आउटसोर्स ट्रांसपोर्ट सुविधा दे रहे।

● रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि छात्रों की पढ़ाई को लेकर वार्षिक कैलेंडर तैयार कर लिया गया है।

● वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने कहा कि चार अप्रैल से छात्र आएंगे। परिसर में सैनेटाइजर की व्यवस्था है।

शिक्षा निदेशालय ने भी की तैयारी

● नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 को लेकर शिक्षा निदेशालय ने कक्षा तीसरी से नौवीं तक की शिक्षण गतिविधियों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं। छात्रों की भावनात्मक बेहतरी पर और पहली तिमाही में आधारभूत कौशल पर जोर दिया जाएगा।

● पहले चरण में 10 अप्रैल तक स्कूल स्तर पर मेंटर शिक्षक मिशन बुनियाद के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। नए और पुराने छात्रों का आधारभूत मूल्यांकन होगा। बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

● दूसरे चरण में 11 अप्रैल से 15 जून तक मिशन बुनियाद और हैप्पीनेस कक्षा चलेगी। हर शनिवार को इसका मूल्यांकन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Procesní pes a vysoká diva: odhalování skrytých signálů důvěry a Jak rozvíjet odolnost vůči stresu: osvědčené techniky pro emocionální Korekce držení těla pro zdraví krční páteře při celodenní práci Jak vyrobit domácí ricottu z mléka a Jak obnovit Jak vybrat obojek pro kočky s volným Cvičení pro získání pozornosti zpět do přítomnosti: Jak nám cvičení Jak připravit středomořské těstoviny za 15 minut: recept se sušenými Jak rychle snížit teplotu Jak rozvíjet adaptabilitu: