जॉब्स

बैंक में ग्रेजुएट युवाओं के लिए ट्रेनी ऑफिसर और ट्रेनी क्लर्क के पदों पर भर्तियां

 नई दिल्ली
 
  महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक (एमएससी बैंक) ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए ट्रेनी ऑफिसर और ट्रेनी क्लर्क के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट mscbank.com/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2022 है।

एमएससी बैंक वैकेंसी डिटेल्स
ट्रेनी क्लर्क – 166

ट्रेनी ऑफिसर – 29

योग्यता
ट्रेनी क्लर्क: किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक।
ट्रेनी ऑफिसर – किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक। जेएआईआईबी/सीएआईआईबी पास करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। एवं दो साल का अनुभव।

वेतन:
ट्रेनी क्लर्क – प्रशिक्षण अवधि के दौरान 15,000/- रुपये प्रति माह।
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ट्रेनी क्लर्क को बैंक के नियमित ग्रेड में रखा जाएगा। लगभग 30,000/- रुपये प्रति माह मिलेंगे।

ट्रेनी ऑफिसर – प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रति माह 20,000/- रुपये।
ट्रेनिंग अवधि को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ट्रेनी ऑफिसर को बैंक के नियमित ग्रेड में रखा जाएगा और उन्हें लगभग 45,000/- रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

 
आयु सीमा
ट्रेनी क्लर्क – 21 से 28 वर्ष
ट्रेनी ऑफिसर – 23 से 32 वर्ष

चयन – ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर।

महत्वपूर्ण तिथियां:

एमएससी बैंक ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण के लिए प्रारंभ तिथि: 05 मई 2022

आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2022
एमएससी बैंक प्रवेश पत्र तिथि: 10 दिन पहले

एमएससी बैंक परीक्षा तिथि: जुलाई 202 का पहला सप्ताह
 
आवेदन शुल्क
ट्रेनी क्लर्क – रु.1,180/- (जीएसटी सहित)

ट्रेनी ऑफिसर – 1,770/- रुपये (जीएसटी सहित)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Η αριθμός 1 ποτό Συνταγή για αντζούγικα από Πώς να καθαρίσετε την καμινάδα Η ίδια κατσαρόλα λαχανικών με πατάτες Ένα Δημοφιλές Αμερικανικό Μπισκότο" - Αμερικάνικη Το Κύριο Λάθος Κατά το Μαγείρεμα των Ζυ: