जॉब्स

Recruitment 2022 : नेशनल हेल्थ मिशन, मप्र में नर्स मिडवाइफ के 1200 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन… 

Recruitment 2022 : नेशनल हेल्थ मिशन, एमपी (NHM MP) ने एक्जिलेरी नर्स मिडवाइफ या एएनएम (NHM MP ANM Recruitmet 2022) के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन लिंक 16 नवंबर 2022 यानि आज से एक्टिव हो गया है। यहां अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2022 तय की गई है। ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएंगी।

पद : 1200

सामान्य श्रेणी (27 फीसदी) – 324 पद
आर्थिक कमजोर वर्ग यानी EWS (10%) – 120 पद
ओबीसी (27 फीसदी) – 324 पद
एससी (20 फीसदी) – 240 पद
एसटी (16 फीसदी) – 192 पद
दिव्यांग (6 फीसदी) – 72 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट्स का 10 + 2 पास होना जरूरी है। साथ ही उसने असिस्टेंट नर्स मिडवाइफ में दो साल का ट्रेनिंग कोर्स किया हो। 12वीं, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
21 से 43 साल

सैलरी
12,000 रुपये प्रतिमाह।

कैसे करें अप्लाई

1. ऑफिशियल वेबसाइट sams.co.in पर क्लिक करें।
2. होमपेज पर एक लिंक दिया होगा – “Recruitment of Approx. 1200 Contractual ANMs under National Health Mission, Madhya Pradesh”, इस पर क्लिक करें।
3. अब पहले Apply लिंक और फिर Registration लिंक पर क्लिक करें।
4. रजिस्ट्रेशन करें। फिर आवेदन फॉर्म भरें।
5. फॉर्म सबमिट कर दें और फ्यूचर के लिए प्रिंट निकालकर रख लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button