स्कूली शिक्षा सूचकांक में राजस्थान का सीकर जिला अव्वल
नई दिल्ली
राजस्थान के सीकर जिले ने स्कूली शिक्षा सूचकांक में देशभर में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद झुंझुनू और जयपुर जिले का स्थान है। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सोमवार को जिला निष्पादन ग्रेडिंग सूचकांक (पीजीआई-डी) जारी किया गया है। रिपोर्ट में इन तीन जिलों ने 100 के स्केल पर 81-90 स्कोर हासिल करके उत्कर्ष ग्रेड हासिल किया। झुंझुनू ने सीखने के परिणाम की श्रेणी में 290 में से 236 अंक हासिल करके इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विभाग ने 2018-19 और 2019-20 के लिए जिला निष्पादन ग्रेडिंग सूचकांक (पीजीआई-डी) जारी किया, जो व्यापक विश्लेषण के लिए एक सूचकांक बनाकर जिला स्तर पर स्कूल शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन का आकलन करता है। सूचकांक में राजस्थान ने अति उत्तम श्रेणी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और उसके 24 जिलों ने इस श्रेणी में स्थान बनाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के 14 जिलों ने 100 के स्केल पर 71-80 स्कोर के साथ अति उत्तम ग्रेड प्राप्त किया। इसके बाद गुजरात और केरल का स्थान आता है। दोनों राज्यों के 13-13 जिलों ने अति उत्तम श्रेणी में स्थान बनाया। दूसरी ओर, 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी जिला ने अति उत्तम और उत्तम ग्रेड हासिल नहीं किया। इसमें जम्मू-कश्मीर, बिहार, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं।