जॉब्स

प्रवक्ता-भौतिकी के साक्षात्कार 11 मार्च को आयोजित होंगे

जयपुर
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सोमवार को प्रवक्ता-भौतिकी (तकनीकी शिक्षा विभाग) 2020 परीक्षा के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया। सचिव एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार साक्षात्कार 11 मार्च 2022 को आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा।

लाने होंगे मूल दस्तावेज व 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना किया जाना अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button