SSC : एसएससी ने जारी कीं यूपी, उत्तराखंड और पंजाब की स्थगित सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा की तिथियां
नई दिल्ली
कर्मचारी चयन आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा (फेज चार)2021 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में निर्धारित केंद्रों पर जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित की गई थी, उनकी परीक्षा अब 14, 15 और 16 मार्च को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। एसएसी ने इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों आवेदन मांगे थे। इसके लिए अंतिम की तिथि 25 अक्टूबर थी। पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 3261 पदों में से एससी के 477, एसटी 249, ओबीसी 788, अनारक्षित 1366 और ईडब्ल्यूएस के 381 पद हैं। बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से 400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ, 146 रिसर्च असिस्टेंट, 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के शामिल हैं।
एसएससी ने जारी की क्लर्क डिपार्टमेंटल एग्जाम की उत्तरकुंजी
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएसए/ यूडीसी विभागीय परीक्षा 2017 के कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के पेपर वन और जेएसए/एलडीसी विभागीय परीक्षा 2018 के द्वितीय प्रश्न पत्र की उत्तरकुंजी गुरुवार को जारी कर दिया है। उत्तरकुंजी के किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो वह ऑनलाइन पांच मार्च सायं चार बजे से पहले निर्धारित शुल्क जमा कर आपत्ति दर्ज करा सकता है।
आयोग सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 भर्ती में रद्द कर चुका है ये वैकेंसी
– चार्जमैन (मैकेनिकल), चार्जमैन (केमिकल), चार्जमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स), चार्जमैन (कंप्यूटर) वैकेंसी को कैंसिल किया गया है। इनका पोस्ट कोड क्रमश: MP10521, MP10621, MP10721 व MP10821 है।
– आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में कन्जर्वेशन असिस्टेंट (पोस्ट कोड) की वैकेंसी।
– कोयला मंत्रालय में लीगल असिस्टेंट (लेवल-6) ग्रुप-बी नॉन गैजटेड (पोस्ट कैटेगरी ईआर11821 विज्ञापन संख्या फेज-9 सेलेक्शन पोस्ट 2021 ) पद की वैकेंसी।
– सीजीएचएस जबलपुर में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट ( पोस्ट कैटेगरी MP11421) के पद पर निकाली गई वैकेंसी।