पत्राचार पाठ्यक्रम के लिए रेहटी कॉलेज में शुरू हुआ भोज विवि का अध्ययन केंद्र

बीए, बीकॉम, एमबीए सहित ग्रामीण विकास में प्रमाण पत्र के कोर्स में ले सकेंगे प्रवेश

सीहोर-रेहटी। पत्राचार के माध्यम सेे पढ़ाई करनेे के लिए अब भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरोें में नहीं जाना पड़ेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योेंकि रेहटी महाविद्यालय में भोज मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र शुरू किया गया है। यह केंद्र इसी सत्र से शुरू हुआ है। इसके माध्यम सेे पत्राचार पाठ्यक्रम मेें प्रवेश लेकर पढ़ाई की जा सकेगी।
रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय में यूं तोे बीए, बीकॉम, बीएससी सहित अन्य कोर्स संचालित हैं, लेकिन कई छात्र-छात्राएं सहित नौकरी-पेशा लोग ऐसे भी हैं, जो नियमित कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। इसी तरह सीट भर जाने के कारण भी कई विद्यार्थियों का एडमिशन नहीं हो पाता है। ऐसे ही विद्यार्थियों एवं नौकरी-पेशा व पढ़ाई करने वालों की सुविधाओं को लेकर महाविद्यालय में भोज मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र शुरू किया गया है। पत्राचार के माध्यम से पढ़ाई करने वालों के लिए यह बेहतर सुविधा है। इसकेे माध्यम से विभिन्न कोर्स किए जा सकते हैं।
ये कोेर्स उपलब्ध-
– बीए: कला में स्नातक, इसके लिए हायर सेकंडरी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस कोेर्स की फीस 2500 रूपए रखी गई है।
– बीकॉम: वाणिज्य में स्नातक, इसके लिए हायर सेकंडरी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस कोर्स की फीस 2730 रूपए रखी गई है।
– बीएससी: जीव विज्ञान मेें स्नातक, इसके लिए हायर सेकंडरी विज्ञान, गणित के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस कोर्स की फीस 2965 रूपए रखी गई है।
– बीएससी आईटी: तकनीकी सूचना में स्नातक, इसके लिए हायर सेकंडरी गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस कोेर्स की फीस 9960 रूपए रखी गई है।
– बीबीए: व्यापार प्रबंधन मेें स्नातक, इसके लिए हायर सेकंडरी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस कोर्स की फीस 9960 रूपए है।
– बीजे: पत्रकारिता में स्नातक, इसके लिए स्नातक होना अनिवार्य है। इस कोेर्स की फीस 14400 रूपए है।
– बीलिवआईएस: लाइब्रेरी में स्नातक, इसके लिए किसी भी विषय मेें स्नातक होना अनिवार्य है। इसकी फीस 9836 रूपए है।
– डीबीए: व्यापार प्रबंधन में डिप्लोमा, इसके लिए किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। इसकी फीस 9960 रूपए है।
इसी तरह डीआईएम: प्रबंधन में डिप्लोमा, डीसीए: कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा, डीएनएचई: पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा, डीआरएमएसवी: रामचरित मानस से सामाजिक विकास में डिप्लोमा, एमबीए: व्यापार प्रबंधन मेें स्नातकोेत्तर, एमबीएएमएम: व्यापार प्रबंधन एवं सामग्री प्रबंधन में स्नातकोेत्तर, एमकॉम: वाणिज्य में स्नातकोत्तर, एमएएआईसीएचए: प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व में स्नातकोत्तर, एमए हिन्दी, एमए राजनीति विज्ञान, एमए अर्थशास्त्र, एमए समाजशास्त्र, एमए इतिहास, एमए भूगोल, एमएस डब्ल्यू, एमएससी भौतिक शास्त्र, एमएससी रसायत शास्त्र, एमएससी गणित, एमएससी जंतुविज्ञान, एमएससी वनस्पति विज्ञान, एमएससी आईटी सहित अन्य कोर्स भी संचालित हैं।
प्रमाण पत्र कोर्स में सीएचआर: मानवाधिकार में प्रमाण पत्र एवं सीआरडी: ग्रामीण विकास में प्रमाण पत्र केे कोर्स भी किए जा सकते हैं।
इनका कहना है-
इसी सत्र से भोज विवि द्वारा रेहटी कॉलेज में अध्ययन केंद्र की शुरूआत की गई है। यह केंद्र ऐेसे विद्यार्थियों के लिए कारगर साबित होगा, जो किसी कारणवश नियमित प्रवेश नहीं ले पातेे हैं। इस केंद्र से कई लोग अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
– अंजलि गढ़वाल, प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय रेहटी, जिला सीहोर