यूपी में सरकारी पॉलीटेक्निक और आईटीआई में नए कोर्सेज के लिए टास्क फोर्स गठित
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नए पाठ्यक्रम शुरू कराने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स एक महीने में पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देकर उसे स्वीकृत भी करेगा। प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग इसके अध्यक्ष होंगे, जबकि इसी विभाग के सचिव उपाध्यक्ष होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैर जरूरी आईटीआई कोर्स खत्म करने और नए कोर्स शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग अमृत अभिजात ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। टास्क फोर्स में कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा, निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन व निदेशक प्राविधिक शिक्षा को सदस्य तथा विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को सदस्य सचिव बनाया गया है। निदेशक आईआईटी कानपुर द्वारा नामित दो प्रतिनिधि, एकेटीयू लखनऊ के उप कुलपति द्वारा नामित दो प्रतिनिधि तथा एमएमटीयू गोरखपुर द्वारा नामित प्रतिनिधि विषय विशेषज्ञ होंगे। प्रतिष्ठित उद्योगों व औद्योगिक संगठनों के पांच प्रतिनिधियों तथा तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्यरत पांच संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सदस्य बनाया जाएगा।
बाजार की मांग के अनुरूप होंगे नए कोर्स
बाजार की मांग तथा निकट भविष्य में उपयोग में आने वाली नवीन प्रौद्योगिकी को देखते हुए कुशल कार्मिक तैयार करने के उद्देश्य से न्यू एज कोर्सेज संचालित किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। न्यू एज कोर्सेज के अध्ययन के लिए प्राविधिक शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में अपग्रेडेशन एंड अप स्किलिंग ऑफ टेक्निकल एजूकेशन विषय पर समितियां गठित की गई हैं, जो तीन हफ्ते में अपनी संस्तुतियां प्रस्तुत करेंगी। टास्क फोर्स इन संस्तुतियों पर विचार करते हुए न्यू एज कोर्सेज के चिह्वांकन का कार्य पूर्ण कराएगा तथा प्रस्तावित कोर्सेज को अंतिम रूप से स्वीकृत भी करेगा। इसके साथ-साथ कोर्सेज के संचालन के लिए वांछित अवस्थापना सुविधाओं जैसे निर्माण, मशीनें व उपकरण व प्रशिक्षकों की उपलब्धता से संबंधित स्वीकृतियां भी जारी करेगा।