जॉब्स

सिविल जज परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि अब 29 जनवरी की गई

जबलपुर
 MPHC- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, जबलपुर के एग्जाम सेल द्वारा आज दिनांक 11 जनवरी 2022 को सिविल जज, जूनियर डिविजन (एंट्री लेवल) परीक्षा 2021 की आवेदन तिथि को 27 जनवरी 2022 से बढ़ाकर 29 जनवरी 2022 का दिया गया है। यह नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2021 क विज्ञापन क्रमांक 141/Exam/C.J., के Continuiation में जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन रजिस्ट्रार (एग्जाम) वैभव मंडलोई के हस्ताक्षर द्वारा जारी किया गया है।

व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्क खंड (प्रवेश स्तर) परीक्षा- 2021 का विज्ञापन क्रमांक, 141, परीक्षा, सी.जे. 2021 का विज्ञापन दिनाँक 21 दिसंबर 2021 को प्रकाशित किया गया। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि बाद में अनुसूचित की जायेगी। इस आवेदन द्वारा कुल 123 अस्थाई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें अनारक्षित वर्ग के 62 पद, अनुसूचित जाति के 19 पद, अनुसूचित जनजाति के 25पद व अन्य पिछड़ा वर्ग के 17 पद हैं। चयनित आवेदकों की नियुक्ति 2 वर्ष की परीक्षावीक्षा अवधि पर की जाएगी।

गौरतलब है कि व्यवहार न्यायाधीश कनिष्क खंड, का पद,राजपत्रित द्वितीय श्रेणी का पद है। जिसका वेतनमान – रुपए 27700- 770-33 090- 920- 40450-1080 -44770  एवं प्रचलित दर अनुसार महंगाई भत्ता व अन्य भत्ते देय होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button